निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जनजातीय डिग्री कॉलेज मिहिजाम स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 87017 के कॉर्डिनेटर डाo पूनम कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इग्नू में जुलाई सत्र 2024 के लिए नामांकन तथा री – रजिस्ट्रेशन जारी है । जिसकी अंतिम तिथि 30 जून 2024 से बढ़ाकर 15 जुलाई 2024 कर दी गई है । स्नातक , स्नातकोत्तर , डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स के विभिन्न कार्यक्रमों में इच्छुक शिक्षार्थी ऑनलाइन नामांकन इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट करा सकते हैं। नामांकन में किसी तरह की परेशानी आने पर ईमेल के माध्यम से ignou.ac.in पर सीधा संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। एसoसीo एसoटीo के शिक्षार्तियो के लिए बीoएo (पास) बीo कॉमo (पास) एवं बीo एससीo (पास) में निःशुल्क नामांकन करा सकते हैं। साथ ही वैसे शिक्षार्थी जो मुद्रित अध्यन सामग्री की जगह ऑनलाइन सामग्री से पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं उन्हें कार्यक्रम शुल्क में 15% तक की छूट दी जाती है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी हेतु कार्य दिवस में उक्त अध्यन केंद्र 87017 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
डाo पूनम ने यह भी बताया कि आज 22 वें दिन इग्नू जून सत्रांत की परीक्षा शान्ति पूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त संपन्न हुई। दोनों पालियों में कुल 129 परीक्षार्थियों में से 111 उपस्थित हुए तथा 18 अनुपस्थित रहे। मौके पर प्राचार्य प्रोo कृष्ण मोहन साह सहित वीक्षक डाo राकेश रंजन, संजय कुमार सिंह, दिनेश किस्कू, अरविंद कुमार सिन्हा, शबनम खातून तथा सहयोगी नवल किशोर सिंह, उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, दिनेश रजक, कुमारी रेखा शर्मा, राज कुमार मिस्त्री, उत्तम कुमार दत्ता आदि मौजूद थे।
