लालटू मिठारी

बलियापुर । सिंदूरपुर पंचायत के चालधोवा प्राथमिक विद्यालय काफी जर्जर होने व ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना बीइइओ को दिए जाने के बाद बीइइओ रीना कुमारी विद्यालय पहुंची। विद्यालय की वस्तु स्थिति का जायजा लिया। विद्यालय में पढ़ रहे तकरीबन 82 बच्चों को पास के ही स्कूल में सिफ्ट करने का निर्देश दिया। दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे स्कूल की दूरी तकरीबन दो किलोमीटर है। इस परिस्थिति में छोटे छोटे बच्चों का जाना संभव नहीं है। फिलहाल ग्रामीणों ने बच्चों को गोपडीह जर्जर स्कूल के समीप हरि मंदिर प्रांगण में पठन-पाठन कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय गोपडीह तीन कमरे कार्यालय कक्ष काफी जर्जर हो गया है। विद्यालय भवन उत्तर दिशा स्थित कमरे के पीछे की दीवार गिर गए हैं। सभी कमरों के छत व दीवार का प्लास्टर गिर रहा है।

मरम्मती के अभाव में विद्यालय के बरामदे में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। वर्षात के दिनों में काफी पानी टपकता रहता है। जिससे कभी भी हादसा होने की संभावना है। विद्यालय के प्रधान शिक्षक मोहर नाग व विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा पूर्व में की बार बलियापुर के बीइइओ समेत विभाग के अधिकारियों को दिया जा चुका है। बीइइओ रीना कुमारी की उपस्थिति में विद्यालय प्रांगण में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के अलावा ग्रामीणों की बैठक हुई। जर्जर भवन के कारण उत्पन्न खतरे की आशंका को देखते हुए बैठक में उपस्थित विभागीय पदाधिकारी व ग्रामीणों बरसात की इस मौके पर बच्चों का पठन-पाठन का कार्य स्कूल के बगल स्थित हरि मंदिर संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। मौके पर बीइइओ रीना कुमारी, बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद, प्रधान शिक्षक मोहर नाग, सहायता अध्यापक तनू रजवार, प्रभारी मुखिया मलीन हांसदा, पंसस श्रीजलि देवी, पूर्व मुखिया समीर कुमार मुर्मू, दीपक गोप, रामप्रसाद रजवार, सीताराम रजवार, मोफिज अंसारी, राजू रजवार, नीलकमल रजवार, उषा देवी, लखी देवी, चंदना देवी, शीला देवी, लक्ष्मी देवी, छवि देवी आदि मौजूद थे।

क्या कहती है बीइइओ- बलियापुर बीइइओ रीना कुमारी का कहना है कि बलियापुर प्रखंड में जितने भी विद्यालय जर्जर है। रिपोर्ट जिला को भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *