निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर प्रखंड के धोबना मोड़ में आज आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में हल्ला बोल कार्यक्रम के निमित्त टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो और कार्यकारी जिला अध्यक्ष निमाई चंद्र सेन के साथ केंद्रीय कमेटी के सदस्य रमेश पंडित विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में चलने वाली सरकार अपने कार्यों के कारण जनता के सामने बेनकाब हो चुकी है ,भ्रष्टाचार चरम सीमा में है। लोगों को चार-चार महीने से पेंशन तक नहीं मिल पाया है, वही आबुवा आवास के नाम पर लापरवाही बरती गई है। पैसे के जोर पर लोगो ने आवास को खरीदा है। सरकार के कुशासन के विरोध में और जामताड़ा विधानसभा के दोनों प्रखंडों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यकर्ता के साथ-साथ जनता से आहवन कर रहा हूं की हल्ला बोलकर कार्यक्रम के माध्यम से आप इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।
इस मौके पर आज जामताड़ा ग्रामीण प्रखंड कमेटी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष निमई चंद्र सेन ने कहा कि आज झारखंड में चलने वाली सरकार के कारनामों को आप देख सकते हैं, झारखंड में सिर्फ चम्पई सोरेन की सरकार नहीं चल रही है, बल्कि इनके विपरीत भी पैरेलल सरकार यहां चल रही है। जिससे सारे विकास के दरवाजे बंद है और सरकार कुशासन में डूब चुका है, जितने भी विकास की योजनाएं चल रही है उन योजनाओं पर व्याप्त भ्रष्टाचार आप देख सकते है , स्थानीय समस्याएं व्याप्त रूप से यहां की जनता को परेशान कर रही है, इस बड़ी गर्मी में लोगों को पीने की पानी की दिक्कत तो हो रही है, वहीं सरकार से भी मांग करते हैं कि जामताड़ा को अभिलंब सुखा घोषित करके यहां के किसानों को समुचित लाभ देने का काम करें।
इन्हीं सारे मुद्दों को लेकर के आजसू पार्टी व्यापक रूप से जनता का समर्थन हासिल करके आंदोलन करने जा रही है, जिसमें आप सभी की सहभागिता अनिवार्य रूप से रखी गई है। आज अपनी समस्याओं के लिए।नारायणपुर प्रखंड परिसर के दरवाजे में ठोकर खा रहे हैं। जनता परेशान हो चुकी है उनके समस्याओं को समाधान के लिए आजसू पार्टी मजबूती के साथ खड़ी होकर मुकाबला करेगी। मौके पर सुभाष यादव, काजल पंडित, दुर्योधन मंडल, विक्रम मंडल, नजीर मंडल, श्रीराम सोरेन, कार्तिक दत्ता, अनिल टुडू, पेटू राणा, देवी राय, सीमंतो के साथ दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
