निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति से संबंधित बैठक आहूत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी ली एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। वहीं बैठक में समिति के समक्ष जानकारी प्रदान की गई कि दिनांक 23.12.2024 को जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवन समिति की बैठक में कुण्डहित लैम्पस लि० एवं बिक्रमपुर लैम्पस को अमोलिका एग्रो इंडिया प्रा०लि०, रानेश्वर दुमका राईस मिल के साथ के संबद्ध किया गया है। बताया गया कि अमोलिका एग्रो इंडिया प्रा०लि०, रानेश्वर दुमका राईस मिल द्वारा अनफोरसीन मेंटेनेस इश्यू के कारण संबंधित अधिप्राप्ति केन्द्रों से धान का उठाव नहीं किये जाने का सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है।


उक्त सूचना विभाग भेजे जाने पर प्रबंध निदेशक, झारखण्ड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लि० राँची के द्वारा कुण्डहित लैम्पस एवं बिक्रमपुर लैम्पस को किसी अन्य राईस मिल के साथ सम्बद्धता हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित अनुश्रवण समिति से अनुशंसा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।
इस संबंध में आहूत बैठक में समिति द्वारा सम्यक विचारोपरांत सर्वसमिति से कुण्डहित लैम्पस लि० कुण्डहित एवं बिक्रमपुर लैम्पस लि० विक्रमपुर, को छपौली राईस मिल, फतेहुपर जामताड़ा के साथ संबंद्ध करने का निर्णय लिया गया है। जिसका मिलिंग क्षमता 3.5 मिट्रिक टन प्रति घंटा एवं भंडारण क्षमता 3500 मिट्रिक टन है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्तिबाला लकड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह, प्रधान सहायक प्रसेनजीत मंडल सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *