निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । बिंदापाथर क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने में विफल होने पर बिंदापाथर थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई एसपी अनिमेष ने की है। बताया जाता है कि 22 जून की रात थाना क्षेत्र के धोबना गांव के एक टाली घर से नकली शराब और बनाने वाली सामग्री पकड़ाई थी। इसके बाद 25 जून की रात उत्पाद की ओर से भेलाडंगाल गांव में छापेमारी कर करीब 10 हजार 280 लीटर स्प्रिट बरामद की गई। बिंदापाथर थाना क्षेत्र नकली विदेशी शराब कारोबार व अवैध गतिविधियों पर रोक नहीं लग पा रही थी। इन मामलों को देखते हुए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने बिंदापाथर थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है। एसपी ने कहा कि शराब कारोबार के संचालन पर रोक लगाने में विफल होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
