निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला भू अर्जन विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा भू अर्जन से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन, भूमि की विवरणी, कुल परियोजना, भू अर्जन पूर्ण परियोजना, भुगतान की जा रही परियोजना, बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान एडीबी संपोषित गोविंदपुर साहेबगंज पथ परियोजना, जामताड़ा करमाटांड़ लहरजोरी, बेवा बाईपास पथ, जामताड़ा जेल रोड पथ, धतुला मोड़ से नाला, अंगुठिया मोड़ से बाबूपुर, जामताड़ा बीरग्राम निरसा, जामा- जामताड़ा- रूपनारायणपुर पथ (आरओबी) जामताड़ा कंबाइंड बिल्डिंग पथ परियोजना, जामताड़ा तिलाबाद से लादना डैम, विद्यासागर लोहारंगी एवं नारायणपुर करमदहा पथ सहित नारायणपुर पथ तरनी चिरुडीह पबिया पथ परियोजना, मोहनबांक से नाला पथ चौड़ीकरण, नाला से अफजलपुर, जुम्मन मोड़ से बुटबेरिया लोधरिया, एनएच 419 पथांश ब्रिज निर्माण सहित अन्य सभी परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

जिसमें उपायुक्त ने उक्त परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए रैयतों के मुआवजा भुगतान में हो रही देरी पर पृच्छा करते हुए नियमानुसार जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सभी परियोजनाओं में रैयतों के लंबित मुआवजा राशि के भुगतान में लाभुकों की समस्या का निष्पादन करने तथा उन्हें परेशानी नहीं हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी सहित कार्यालय कर्मी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *