निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में नीलाम पत्र, राजस्व विभाग, विधि शाखा, आपदा प्रबंधन समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा विभागवार राजस्व संग्रहण, भू राजस्व संग्रहण से संबंधित अंचलवार समीक्षा, सामान्य दाखिल खारिज के लंबित मामलों, राजस्व न्यायालय में लंबित ई कोर्ट से संबंधित मामलों, जीएम लैंड सत्यापन, सीमांकन, सैरात संग्रहण, भू अर्जन अधिनियम के तहत अर्जित भूमि का दाखिल खारिज, नीलाम पत्र वाद, विधि शाखा एवं आपदा प्रबंधन समिति के कार्यों सहित अन्य सभी बिंदुओं पर बारी बारी से समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में भू लगान, सैरात, वाणिज्य कर, विद्युत, उत्पाद, मापतौल, खनन, मत्स्य, प्रमाण पत्र वाद/नीलाम पत्र वाद, सहकारिता, परिवहन, नगर पंचायत जामताड़ा, नगर परिषद मिहिजाम, वन विभाग एवं कृषि के अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की समीक्षा करते हुए वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गई। जिसमें उपायुक्त ने वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व संग्रहण में तेजी लाने एवं शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण का कार्य वार्षिक एवं मासिक दिए गए लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। वहीं समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कई विभागों का राजस्व संग्रहण दिए गए लक्ष्य से काफी कम पाया गया, जिसमे तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा बैठक में दाखिल खारिज से जुड़े मुद्दे पर समीक्षा किया गया। दाखिल खारिज के सभी मामले को निष्पादन करने के अलावा बंदोबस्ती करने हेतु लोगों को जागरूक करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान जीएम लैंड सत्यापन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जल्द से जल्द सर्वे करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा मांगी गई भूमि को लेकर समीक्षा की गई एवं उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। स्टेडियम निर्माण, लैंपस निर्माण, हेल्थ सब सेंटर, पलाश मार्ट, आंगनवाड़ी भवन सहित अन्य के निर्माण हेतु जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
वहीं इसके अलावा विधि शाखा की समीक्षा के दौरान लंबित वादों एवं निष्पादित वादों तथा प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जो भी वाद लंबित है, उसका शीघ्र निपटारा करें।
इसके अलावा जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में उपायुक्त ने आपदा समिति के समक्ष विचारार्थ 65 अभिलेखों की समीक्षा की गई एवं बताया गया कि अतिवृष्टि, कोविड 19, सर्पदंश, सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित मामले आए हैं जबकि वज्रपात से अब तक कोई मामला नहीं आया है। उपायुक्त ने इस संबंध में आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
