रामावतार स्वर्णकार
इचाक । इचाक बाजार स्थित दिल्ली कोचिंग सेंटर के संचालक राहुल कुमार और उनकी पत्नी पूजा यादव की हत्याकांड मामले को लेकर गुरुवार को बोधिबागी मैदान में सर्वदलीय बैठक की गई। अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद मेहता जबकि संचालन राजेन्द्र उर्फ मलखान मेहता ने किया। बैठक में हत्याकांड मामले को मुख्य आरोपी विकास सोनी पर कारवाई नहीं किए जाने पर लोगों ने पुलिस पर संदेह व्यक्त किया। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि मुख्य आरोपी विकास सोनी को धारा 302 के तहत अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय, इस मामला निष्पक्ष जांच सीबीआई और एसआईटी से कराई जाय। बैठक में सर्वसम्मति से ईश्वर मेहता और उसके परिवार को जाति समाज से आजीवन बहिष्कृत करने का निर्णय लिया गया।
यह है मामला,,,,,
15 जून की रात को राहुल और पूजा को रहस्मय तरीके से गायब कर निर्मम हत्या कर दिया गया था। और उनके शव को उसी रात परासी गांव के श्मशान घाट में गुपचुप तरीके से जलाया गया था। ग्रामीणों की जागरूकता और आंदोलन के बाद इचाक पुलिस सक्रिय हुई। 19 जून को पूजा के पिता, भाई, बहन और जीजा आजमगढ़ यूपी से इचाक थाना पहुंचे। 20 जून को इचाक पुलिस राहुल कुमार के पिता कुरहा गांव निवासी ईश्वर मेहता और भाई बबलू कुमार, ईश्वर के चालक विकास सोनी समेत 6 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि चालक विकास सोनी जो मुख्य आरोपी है उसे छोड़ दिया गया है। उपस्थित लोगो ने इचाक पुलिस के कार्यशैली से नाराजगी व्यक्त किया। कहा कि इचाक पुलिस मामला में पर्दा डालने की प्रयास की है, जो निंदनीय है।
बैठक में मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, भाजपा नेता बटेश्वर मेहता, कांग्रेस नेता दिगम्बर मेहता, जदयू नेता अर्जुन कुमार मेहता, कुमार केशव, मुनेंद्र प्रसाद मेहता, समाजसेवी बीरबल मेहता,पूर्व मुखिया सुनील मेहता, पंसस केदार प्रसाद मेहता, मुखिया संगीता देवी, मुखिया नंदकिशोर कुमार, उमेश मेहता, मोदी मेहता, युवा नेता ओमप्रकाश मेहता, युवा नेता गौतम मेहता, मनोज कुमार, कृष्णा मेहता, मुखिया प्रतिनिधि राकेश मेहता, भागवत मेहता, सुनील मेहता, मुखलाल मेहता, मनोज मेहता, ग़ोविन्द मेहता, आरजेडी के प्रदीप मेहता, सतीश मेहता, प्रदीप मेहता, सीताराम मेहता, मनोज मेहता, मधुसूदन मेहता, सुरेस मेहता, जमादार मेहता, भुनेश्वर प्रसाद मेहता, कैलाश मेहता, लिलो मेहता, रामप्रसाद मेहता, महरु मेहता, गजेंद्र प्रजापति, विकास कुमार यादव, मंटू कुमार, कृष्णा कुशवाहा, मनोज प्रसाद मेहता, वीरेंद्र कुमार मेहता, विनोद कुमार, राजेश कुमार मेहता, जय प्रकाश मेहता, कृष्ण कुमार, श्रीकांत पांडेय, राम प्रसाद मेहता, सतीश प्रसाद मेहता, रामपाल मेहता, संजय कुमार, सुरेश मेहता, गोपाल महतो, रंजीत कुमार, रामकुमार गुप्ता, विकास कुमार, कुंदन मेहता, बबलू कांत मेहता, विनय कुमार, मनोज मेहता, पंकज कुमार, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, अजय मेहता, जितेंद्र कुमार यादव, सुदेश प्रसाद समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
