निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । सदर प्रखंड अंतर्गत उदलबनी स्थित विद्याश्रम में आज हीलिंग एंड फिजियोथैरेपी सेंटर एवं कंजर्व फ्यूचर के स्थापना के चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष में आज नर सेवा ही नारायण सेवा के संकल्प के कार्य को सार्थक के लिए फ्री हेल्थ कैंप एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसका विधिवत् उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ.गोपाल कृष्ण झा एवं उनके धर्मपत्नी के अलावे विशिष्ट अतिथि जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग के डॉ निलेश कुमार , अरुप कु. मित्रा, भावेश कुमार , नितेश सेन, दीपक दुबे, भावना सिन्हा एवं रोमा रानी सरकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं वृक्षारोपण कर कार्यक्रम के शुभारंभ कीए।

तदोपरांत हीलिंग हैंड फिजियोथैरेपी सेंटर एवं कंजर्व फ्यूचर के सक्रिय सदस्यों ने सुबह से ही वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध माता-पिता को फ्री हेल्थ कैंप के माध्यम से ब्लड प्रेशर , ब्लड शुगर , हीमोग्लोबिन एवं स्वास्थ जांच के अलावे फिजियोथेरेपी के आधुनिक उपकरणों के माध्यम से वहां रह रहे हैं वृद्धजनों को रिलीफ देने का कार्य किये। सभी वृद्ध जनों को संस्थान की और से यथाशक्ति अंग वस्त्र ,पोशाक एवं दोपहर को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन के साथ वहां रह रहे वृद्ध जनों के साथ मनोरंजन एवं उनका चेहरे में मुस्कान लाने का एक सार्थक प्रयास किए।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.गोपाल कृष्ण झा ने अपने संबोधन में कहें कि जामताड़ा जैसे इस जिले में लोगों का सामाजिक कार्य में जो रुचि हमने देखा है वह पूरे भारतवर्ष के मानचित्र में आज तक नहीं देखा एक का छोटे से संस्थान जब इस तरह के बड़े संकल्प के साथ मानव सेवा के लिए कार्य करते हैं तो हृदय में बहुत खुशी होते हैं आज इन वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्ध माता-पिता को जब अपने बच्चों की एक सहारा की जरूरत हो लेकिन उनके साहारे के लिए उनके अपने बच्चे खड़े नहीं हैं। इन वृद्ध जनों को साहारे के लिए जामताड़ा के युवा पीढ़ी जरूरत मंदो जामताड़ा जैसे छोटे शहर के जब सामाजिक संगठन यहां पर आकर इन वृद्ध माता-पिता को के साथ रहकर उनके सेवा , स्वास्थ्य का ख्याल रख रहे है साथ ही उनके दुखो को अपने साथ बांटने के लिए तैयार रहते हैं। तो मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इन जैसे युवा शक्ति को ईश्वर और शक्ति दे। जिससे कि यहां का सामाजिक कार्य होते रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ निलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहें कि जामताड़ा के वृद्धाश्रम में सरकार के द्वारा बहुत सारे कार्यक्रम समय-समय पर चलाए जाते हैं वृद्ध जनों के देखरेख के लिए।

लेकिन आज हीलिंग हैंड फिजियोथैरेपी सेंटर एवं कंजर्व फ्यूचर ने यहां आकर जो नर सेवा नारायण सेवा के कार्य को लेकर यहां पहुंचे हैं और यहां के वृद्ध माता-पिता के सेवा के लिए अपने हाथ बढ़ाया यह काबिले तारीफ है‌। हीलिंग हैंड फिजियोथैरेपी सेंटर एवं कंजर्व फ्यूचर के निदेशक डॉ भास्कर चंद ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी हमारे संस्थान की और से असहाय एवं जरूरतमंदों को आज एक छोटी से प्रयास करके हमने इन वृद्ध जनों के साथ अपना समय व्यतीत करने का कार्य किया एवं मैं निरंतर जामताड़ा जिले में फिजियोथेरेपी के माध्यम से बहुत सारे लकवा ग्रस्त मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य देने का कार्य किया साथ ही बहुत सारे गाटिया बांथ, साइटिका, कमर दर्द , गर्दन दर्द ऑपरेशन के बाद आए हुए मरीजों को जो दवाई के द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है उन सभी मरीजों को फिजियोथेरेपी के माध्यम से निशुल्क एवं निदान फ्री हेल्थ कैंप के माध्यम से समय-समय पर मैं करता रहता हूं मेरा उद्देश्य भी है कि हम अधिक से अधिक लोगों को सहयोग दे सकू। आज इस कार्यक्रम को सफल संचालन में मुख्य रूप से अमित राय , रौनक राज , अजय कु. चांद, संजीव सेन , पिंकी सिंह , राज सेखर, अमर मंडल , राम महतो, आर्यन अंसारी, सुधीर मंडल ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *