निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । बिंदापाथर थाना के सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्ती में थाना के पु०अ०नि० बलभद्र पुरती साथ सशस्त्र बल के प्रस्थान किये थे। उसी क्रम में गुप्त सूचना मिला कि ग्राम चकनवाडीह के एक युवक मोटर साईकिल चोरी कर बेचते है। गुप्त सूचना को अपने से वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए गश्ती दल के साथ ग्राम- चकनवाडीह के लिए प्रस्थान किया। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी साथ स०अ०नि० राकेश रजन सशस्त्र बल के साथ ग्राम- चकनवाडीह पहुँचे जहाँ पर गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम चकनवाडीह के बिशु कुमार मुर्मू उर्फ बाबुवर मुर्मू के घर एवं घर के पीछे डंगाल से तीन मोटर साईकिल (1) हीरो पैशन प्रो रंग स्लेटी जिसका हेड लाईट बदला हुआ तथा नम्बर प्लेट तोडा हुआ है। जिसका चेचिस न०- MBLHA10AWCG अत का कुछ अक रगडकर मिटाया हुआ एवं ईजन न०- HA10ENCGG36391 है तथा (2) हीरो होण्डा स्प्लेण्डर रण काला जिसका नम्बर प्लेट पर JH10X- 253 (एक अक मिटाया हुआ) लिखा हुआ तथा चेचिस न०- MBL HA10ASDHG38432 एवं ईजन न०- HA10ELDHG24047 (3) एक मोटर साईकिल हीरो होण्डा ग्लैमर रग ब्लू जिसका नम्बर प्लेट पर JH10AJ- 0448 लिखा हुआ एवं जिसका चेचिस न०- MBLJA06AMGGH08609 एव ईजन न०- JA06EJGGH09323 को बरामद किया गया। बरामद कर जप्त किया गया। जप्त मोटर साईकिलों का सत्यापन के क्रम में ज्ञात हुआ कि दो मोटर साईकिल चोरी का ही है। एक का सत्यापन किया जा रहा है।
इस संबंध में बिन्दापाथर थाना काण्ड संख्या 47 2024, दिनांक 22.06 2024, धारा 411 / 414/420/34 भा०द०वि० विरुद्ध (1) बिशु कुमार मुर्मू उर्फ डॉक्टर, उम्र 26 वर्ष, पिता- बाबुश्वर मुर्मू, ग्राम- चकनवाडीह, थाना- विन्दापाधर, जिला- जामताडा एवं (2) फिलिप मुर्मू, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता नामालूम, ग्राम- जोबडा (अलकबरा), थाना- चितरा, जिला- देवघर के काण्ड दर्ज किया। काण्ड अनुसंधान क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में मोटरसाईकिल चोरी कर बिक्री करने की खरीदने की बात स्वीकार की गयी है तथा इन सामानो की जप्ती भी हो चुकी है।
(1) हीरो पैशन प्रो रग स्लेटी जिसका हेड लाईट बदला हुआ तथा नम्बर प्लेट तोडा हुआ है। जिसका बेचिस न०- MBLHA 10AWCG… अत का कुछ अंक रगडकर मिटाया हुआ एव इंजन न०- HA10ENCGG36391 है
(2) हीरो होण्डा स्प्लेण्डर रंग काला जिसका नम्बर प्लेट पर JH1OX- 253 (एक अक मिटाया हुआ) लिखा हुआ तथा चेचिस न०- MBLHA10ASDHG38432 एवं ईजन न०- HA10ELDHG24047
(3) एक मोटर साईकिल हीरो होण्डा ग्लैमर रग ब्लू जिसका नम्बर प्लेट पर JH10AJ-0448 लिखा हुआ एव जिसका चेचिस नं०- MBLJA06AMGGH08609 एवं ईजन न०-JA06EJGGH09323, छापामारी दल में
- पु०अ०नि० कुन्दन कुमार वर्मा (थाना प्रभारी बिन्दापाथर थाना)
- पु०अ०नि० बलभद्र पुरती (बिन्दापाथर थाना)
- स०अ०नि० राकेश रंजन (बिन्दापाथर थाना)
- आ0/267 योगेन्द्र कुमार शर्मा (बिन्दापाथर थाना)
- आ0/510 मनोहर महथा (बिन्दापाथर थाना) शामिल थे।