निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । इग्नू अध्ययन केंद्र 87017 , जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम के कॉर्डिनेटर सह केंद्राधीक्षक डाo पूनम कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इग्नू स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन डिवीजन मैदानगढ़ी न्यू दिल्ली के आदेशानुसार 18 जून को दोनों पालियों में होने वाली सभी विषयों की इग्नू सत्रांत जून 2024 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा 23 जून 2024 रविवार को आयोजित होगी। जिनका उक्त तिथि को परीक्षा है वे अपना रिवाइज्ड हॉल टिकट डाउन लोड कर प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी ओर केंद्राधीक्षक ने यह भी कहा कि इस केन्द्र पर आठवें दिन दोनों पालियों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा कदाचार मुक्त शान्ति पूर्ण माहौल में संपन्न हुई। दोनों पालियों में कुल 115 परीक्षार्थी में से 102 परिक्षार्थी उपस्थित हुए। मौके पर वीक्षक संजय कुमार सिंह, मृदुला मंडल, रश्मि किरण, हरनन्दन पंडित आदि के साथ उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, नवल किशोर सिंह, राज कुमार मिस्त्री, दिनेश रजक, कुमारी रेखा शर्मा, अभिजीत सिंह खरतोल, उत्तम कुमार दत्ता का सक्रीय योगदान रहा।
