निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 87017 में जून 2024 की सत्रांत परीक्षा शान्ति पूर्ण एवं कदाचार मुक्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में कुल 93 परीक्षार्थी में से 79 उपस्थित तथा 14 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल 269 परीक्षार्थी मे से 240 उपस्थित तथा 29 अनुपस्थित रहे। पर्यवेक्षक डाo राम कृष्ण चौधरी ने बताया कि सभी वीक्षक अपने कार्य का निर्वहन सही तरीके से किए तथा केंद्राधीक्षक डा पूनम कुमारी एवं सहयाकों का सक्रीय योगदान रहा। मौके पर बासुकी नाथ प्रसाद, मृदुला मंडल , रंजित कुमार यादव, कृष्ण कुमार द्विवेदी, मनोज कुमार सिंह, मनीषा दत्ता, संजय कुमार सिंह, रश्मि किरण , सुनील कुमार साव ,हरनंदन पंडित , देवकी पंजियारा , कुमारी रेखा शर्मा, दिनेश रजक, रीता देवी , राज कुमार मिस्त्री, उपेंद्र कुमार पांडेय, नवल किशोर सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *