निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । आजसू पार्टी जामताड़ा इकाई की ओर से आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के लिए आज आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का नारायणपुर पहुंचने पर सैंकड़ों मोटरसाइकिल काफिला के साथ कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए विराट रैली के साथ जामताड़ा पहुंचने पर सुभाष चौक में आदिवासी नृत्य और दर्शाए नृत्य के साथ सैकड़ों की संख्या में आदिवासी कलाकारों ने मांदर की थाप पर जोरदार से उनका स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल पर लाया।

कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष निमाई चंद्रसेन और स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष राजेश महतो ने किया। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने बुके और भगवान कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया, उसके बाद सभी प्रखंड अध्यक्ष और जिला के पदाधिकारी ने 35 किलो माला के साथ उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माधव महतो ने कहा कि जामताड़ा जिला में आजसू पार्टी का जनाधार तेजी से फैला है और आम लोग इस संगठन से जुड़ रहे हैं ।

वहीं पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सचिव तरूण गुप्ता ने कहा कि हम अपने संस्कार और स्वभाव से पार्टी को आम लोगों की पार्टी बनाकर गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। हम अपने विचार की लड़ाई लड़ रहे हैं और कुछ लोग व्यक्तिगत लड़ाई लड़कर दुश्मनी साधने का कार्य कर रहे हैं, ऐसे लोगों को समय आने पर मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य पार्टी करेंगे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में सुदेश महतो ने कहा कि आज वर्तमान में जो सरकार चल रही है उस सरकार से हर लोग परेशान हैं आज थाना से लेकर की बड़े अफसर तक भ्रष्टाचार और लूट कांड में व्यस्त हैं आप जितने प्रतिनिधि यहां चुनकर आए हैं वह गांव की सरकार चलाने वाले प्रतिनिधि हैं ,इसके साथ ही पार्टी के जो कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर काम कर रहे हैं, उनसे यही कहूंगा की पार्टी के अलावा सामाजिक कार्यों में आप दिलचस्पी लेकर गांव के चौपाल में बैठकर गांव के लोगों के साथ संबंध बनाने का कार्य करें, इसी से पार्टी का विकास हो सकता है ,

आने वाला समय में जामताड़ा में जिस तरह से संगठन मजबूत हुआ है और कम समय पर संगठन ने जो ऊंचाइयां हासिल की है आपको विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में पार्टी यहां पर मजबूती से आपका अपना विधायक बनाने का कार्य करेगी। इसी बीच मंच से ही सुदेश महतो ने पंचायत स्तर के अध्यक्ष से सीधे संवाद करने का कार्य किया और गांव में क्या चल रहा है राजनीतिक वातावरण क्या है सरकार की स्थिति क्या है यह जानने का प्रयास किया और लोगों को बताने का कार्य किया किया स्थानीय जो विधायक है सिर्फ बयान बाजी करते हैं और सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं ,जिनके कारण समाज में आए दिन बातावरण खराब करने का कार्य हो रहा है ।

इसका पोशाक आप हैं आपको भी मिलकर इस बीमारी को दूर करना पड़ेगा, आने वाले चुनाव में यहां पर परिवर्तन करने का काम करें निश्चित तौर पर आगे की जो सरकार बनेगी वह आम लोगों को लेकर चलने वाली बनेगी। आज इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता नारायणपुर के बम शंकर दुबे, पूर्व डीएसपी सनत सोरेन के साथ सैकड़ों की संख्या में आदिवासी कार्यकर्ताओं ने कई पंचायतों से आकर कि आज आंजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया सभी माला पहना करती सुदेश महतो ने स्वागत किया।

इस मौके पर रमेश पण्डित,अशोक सिंह,पाहलू मंडल कार्तिक दत्ता सुखदेव भंडारी सुखदेव रवानी अर्जुन मंडल जितेंद्र मंडल वासुदेव गोस्वामी महावीर सराओगी बंशीधर पांडे अरविंद ओझा के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *