निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । आज आजसू पार्टी के आवासीय कार्यालय में झारखंड के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पार्टी ने संकल्प दिवस के रूप में इस कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष राजेश महतो की अध्यक्षता में संपन्न किया। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि आज ही के दिन 22 जून को पार्टी की स्थापना हुई थी और पार्टी स्थापना दिवस पर संकल्प दिवस के रूप में वीर शहीदों के बलिदान की गथा को याद करती है।
पार्टी अपने स्थापना काल से सामाजिक न्याय और मूल्यों की आधारित राजनीतिक को आगे बढ़ाते हुए झारखंड के गरीब गुरवे आदिवासी मूलवासी को पार्टी में सम्मान देते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करते आ रही है! आज उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेकर के चलना पड़ेगा की हम अपने विचार धाराओं के साथ आम जनता जनार्दन, जो समस्याओं से जूझ रहा है, और उचित सम्मान के लिए लड़ रहा है! ऐसे लोगों को एकजुट कर कैसे उसके भविष्य को बेहतर कर सकते हैं इसकी परिकल्पना को हमें मजबूत स्तंभ रूपी आधार देना पड़ेगा ।
झारखंड को बने हुए इतने वर्षों के बाद भी झारखंड के लिए जो आंदोलन किया है ,जिसने अपने जान गवाई, वैसे आंदोलनकारी को आज झारखंड में उचित सम्मान नहीं मिल पाया। आज भी झारखंड में जो भी शहीद हुए हैं जिन्होंने इस झारखंड में अपनी जान की आहुति दिया, वैसे वीर शहीदों के परिवारों को या इन वीर शहीदों को जो सम्मान मिलना चाहिए था किसी ने भी आज तक इसे देने का कार्य नहीं किया है। हमारी पार्टी की संकल्प तभी पूरा होगा जब हम ऐसे वीर शहीदों के परिजनों को सम्मान के साथ साथ आंदोलनकारियों को भी उचित सम्मान दिला सके।
आजसू पार्टी इसके लिए संकल्पित है और इसे मजबूत देने के लिए ,आज हम सभी को यहां से संकल्प लेकर जाना पड़ेगा,की झारखंड के शहीदों को याद करते हुए उसके लिए जो भी बन पाएगा आगे हम करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर महावीर सराओगी नगर अध्यक्ष महावीर , विकास दास, सुभाष यादव, बृज किशोर मरांडी, सुनील सोरेन के साथ दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
