लालटू मिठारी
बलियापुर । बाघमारा हाई स्कूल के छात्र आकाश प्रमाणिक मैट्रिक की परीक्षा में प्रखंड टॉपर रहा है. उसने 94 .40% अंक लाकर बलियापुर का नाम रोशन किया है. छात्र पलानी गांव निवासी शिक्षक धीरेंद्र प्रमाणिक का पुत्र हैं। वह आगे इंजीनियर बनना चाहता है मां आरती देवी, भाई विकास प्रमाणिक, बहन प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी इन्हें बधाई दिए हैं इसके अलावा शिक्षक शिक्षक आदित्य प्रसाद मिर्धा स्वप्न कुमार महतो परितोष घोषाल आदि ने बधाई दिए ।प्रमाणिक का कहना है कि इसका श्रेय माता-पिता हुआ शिक्षक एवं दोस्त को दिया है।