तहसीन मेहर प्रखंड टॉपर
साहिल बना दूसरा प्रखंड टॉपर
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक)ने शुक्रवार को मेट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। प्रखंड में मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन रहा। परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की तहसीन मेहर (पिता जमील अख्तर) 476 (95.20%) अंक लाकर विद्यालय और पुरे प्रखंड में टॉप रही। वहीं आरएम प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय चंदा का छात्र साहिल कुमार (पिता सुनिल कुमार) 470 (94%) लाकर विद्यालय टॉपर और प्रखंड में दूसरा टॉपर बना। तो प्रशांत कुमार (पिता महावीर राम) 467 (93.40%) और सतीश कुमार (पिता पिंटू कसेरा) ने 465 (93%) अंक लाकर विद्यालय और प्रखंड का मान बढ़ाया। सीएम आदर्श उच्च विद्यालय की रिया कुमारी 464 (92.80%) अंक, अपग्रेडेड हाई स्कूल देवकुली की स्वेता कुमारी 457 (91.40) अंक और केएन हाई स्कूल इचाक से प्रिंस सोनी 460 (92%) और कशिश सोनी 460 (92%) अंक अपने अपने लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पर रहीं। आरएम प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय चंदा के प्रांजल कुमारी 459 (91.80%), मुस्कान कुमारी 458 (91.60%), राजदीप मेहता 457 (91.40%) , अखिलेश कुमार 457 (91.40%) लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया।