लालटू मिठारी
बलियापुर । सहायक अध्यापक धीरेन्द्र प्रामाणिक के पुत्र आकाश प्रमाणिक ने बलियापुर प्रखंड टापर की जिसकी खबर सुनते ही पूरे शिक्षक समाज में खुशी का लहर दौड़ गया। सहायक अध्यापकों ने धीरेंन प्रामाणिक के घर पहूंचकर आकाश प्रमाणिक को सम्मानित किया। जिसमें आनन्दमन स्वर्णकार, दिलीप गोप, मेराजुद्दीन, बदरुद्दीन अंसारी,गोलक गोप, मालाधारी रवानी, अरुण गोप, कार्तिक चन्द्र आचार्य आदि मौजूद थे।