राजेश दुबे
विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड में स्थित जीवन ज्योति हाई स्कूल करगालो में वार्षिक परीक्षाफल का परिणाम घोषित किया गया। वार्षिक परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि मुखिया मोतीलाल महतो के द्वारा पदक एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय प्रबंधक प्रकाश कुमार साव ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी और आगे जीवन में नेक ऊंचाई को छुए अग्रिम बधाई दी । इस मौके पर शिक्षक गण टहल ठाकुर , शाही इमाम अली , राहुल कुमार , पिंटू कुमार ,भोला सोनी ,सुरेश रविदास , भुनेश्वर प्रसाद एवं शिक्षिकाएं सुमन देवी , प्रभा देवी ,रीना देवी , उमा देवी सरिता देवी एवं छात्र- छात्राएं अभिभावक लोग उपस्थित थे ।