निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखण्ड जे पी एस सी 2023 की पी टी परीक्षा आज मिहिजाम जे जे एस डिग्री कॉलेज में चल रहा था, जिसमें परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली की पेपर लीक होने की बात कही और हंगामा करने लगे जिसमें दर्जनों परीक्षार्थी शामिल थे। इस कॉलेज में दो सेंटर है और दो पालियों में परीक्षा हो रही है। जिसमें 364 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुवे थे। लगातार प्रशासन की ओर से छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया , लेकिन छात्रों ने प्रशासन से परीक्षा रद्द करने के माँग पर अड़ा रहा और परीक्षा सेंटर के कमरे से बाहर निकल गए थे, इसके साथ ही छात्रों ने इस मामले को लेकर जांच कर सम्लित लोगों पर कारवाई की मांग करते रहे। मौके पर उपायुक्त कुमुद सहाय के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं। हंगामा कर रहे परीक्षार्थी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छात्रों का कमरे में आने से पहले ही पेपर खुला हुआ था। जिससे जाहिर होता है कि पेपर लीक हो चुकी है और प्रशासन हमलोगों से परीक्षा देने बात कह रहे हैं। लेकिन हमलोग परीक्षा में शामिल नही होंगे।
हमलोग परीक्षा रद्द करने की माँग करते हैं। वहीं प्रशासन की ओर हंगामा वाले सेंटर में परीक्षार्थियों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। वहीं मामले को लेकर उपायुक्त कुमुद सहाय ने बताई की एस आई टी गठन किया जा रहा है और बारीकी से जांच की जायेगी। मौके पर एस पी अनिमेष नैथानी, एस डी ओ अनंत कुमार, एस डी पी ओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी समेत अन्य मौजूद थे।