निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर मंथन के बाद अंतिम मुहर लगा दी। शनिवार को बीजेपी ने सस्पेंस खत्म करते हुए नामों का ऐलान किया। दुमका से भाजपा सांसद सुनील सोरेन 2019 लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन को मात देकर विजय घोषित हुवे थे। जिसे देखते हुए भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा एक बार पुनः दुमका लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। दोबारा लोकसभा चुनाव की टिकट मिलने के बाद शनिवार देर रात सांसद सुनील सोरेन जामताड़ा पहुँचे।
जहाँ पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं ने उनको फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं सुनील सोरेन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिस प्रकार से केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर दोबारा भरोसा किया है उस मैं खरा उतर कर दिखाऊंगा, इस बार चुनाव में एक लाख से भी अधिक मतों से पार्टी को जीत दिलाऊंगा। यहाँ की जनता से स्नेह और प्यार बहुत मिला है मुझे इसी वजह से पिछली बार जीत हुई थी और इस बार भी हमारी लोकसभा क्षेत्र की जनता मन बना चुकी है। मेरी राजनीतिक लड़ाई शिबू सोरेन और उनके परिवार से है। इस बार महागठबंधन के कोई भी प्रत्याशी झारखण्ड में जीत का मुंह नही देख पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुझे दोबारा मौका देने के लिए प्रधानमंत्री, केंद्रीय अध्यक्ष और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं।