निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखंड राज्य कुश्ती संघ के निर्देशानुसार रांची जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में खेलगांव अवस्थित गणपत राय इनडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय दिसंबर तक आयोजित 24 वीं झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के फ्रीस्टाइल एवं ग्रीको रोमन के विभिन्न भार वर्गों के 11 कुश्ती खिलाड़ी रांची के लिए बीते देर रात ट्रेन से रवाना हुई। जिसमें मुख्य रूप से महिला वर्ग से परमिला हेंब्रम एवं पुरुष वर्ग से मोतीलाल यादव , भीम यादव , नीतीश कुमार , शिवराम मुर्मू, बिट्टू कुमार, अमित ठाकुर, कृष सरकार, सूरज कुमार , आकाश कुमार , शील कुमार एवं कोच के रूप में सोनू कु.मल्लिक जामताड़ा जिले से प्रतिनिधित्व कर रहे है। इस बात की जानकारी जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के सचिव दीपक दुबे ने दिए एवं उन्होंने बताया कि गत दिनों 17 दिसंबर को जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजित कराकर इन सभी पहलवानों का चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे जामताड़ा के खिलाड़ी पदक प्राप्त करने में सफल होंगे ।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे जामताड़ा जिले के सभी पहलवान खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रदीप कु . भैया, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कु.पोद्दार, नितेश सेन, भास्कर चांद, सूरज कु.पासवान, हृदयानंद कुमार जितेंद्र कुमार ने बधाई एवं शुभकामना दिए।