निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन किया गया। श्यामपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बाबा एलेवन और आलिया एलेवन के बीच खेल कराया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबा एलेवन के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में 120 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में आलिया एलेवन की पूरी टीम मात्र 96 रन बनाकर समाप्त हो गई। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नेशनल ह्यूमन राइट एण्ड जस्टिस मूवमेंट के राष्ट्रीय सचिव हाफिज एहतेशामुल मिर्जा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल आरंभ करवाया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए हाफिज मिर्जा ने कहा कि खेल आज सबसे तेज गति से आगे बढ़ने का एक विशेष जरिया बन गया है।

आज पूरी दुनिया में सैकड़ो तरह के खेल किसी भी खिलाड़ी के भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। हमारे ग्रामीण क्षेत्र में हर खेल के प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं। आज सरकार की ओर से एक अच्छा प्लेटफार्म देने का प्रयास भी किया जा रहा है इसलिए सभी अपने खेल की गुणवत्ता पर ध्यान दें और बेहतर करने का प्रयास करें। इस प्रतियोगिता के विजेता को ₹20 हजार और उपविजेता को ₹15 हजार का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर मानवाधिकार संस्था के प्रमंडलीय अध्यक्ष महेंद्र स्वर्णकार, अनीश खान, सनाउल अंसारी, सफीक अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, फारूक अंसारी, अजीत मंडल, कलाम अंसारी, लादेन अंसारी, सलीम अंसारी सहित समिति के अन्य सदस्य और भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *