बोकारो । बोकारो में अपराधियों के हौंसले बुलंद है । बेखौफ अपराधी कभी भी कहीं भी अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं । जानकारी के अनुसार चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वास्तु विहार फेज वन इलाके में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया ।स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया । शव देखने से प्रतीत होता है कि युवक की निर्मम तरीके से हत्या की गई है । उसकी दोनों आंखें निकाल ली गईं हैं । युवक की हत्या की खबर जंगल में लगे आग की तरह क्षेत्र में फैल गई, सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए । मृतक की पहचान चास थाना क्षेत्र के फुदनीडीह गांव निवासी राजाराम शर्मा उर्फ राजू शर्मा के रूप में हुई है । परिजनों के अनुसार राजाराम पिछले 12 दिसंबर की दोपहर बाइक पर सवार होकर घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा । परिजनों ने चास थाने में लिखित शिकायत कर युवक को खोजने की गुहार लगाई थी । शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है । मृतक की बाइक अब तक बरामद नहीं हुई है । फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।
