रांची । वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा सूचना मिली कि आनंदपुरी चौक में दो अपराधी बाइक व स्कूटी, जो चोरी का है, को बेचने के लिए घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक हटिया एवं पु०नि० सह थाना प्रभारी अरगोड़ा के नेतृत्व में गठित छापामारी दल संध्या समय 17.30 बजे गश्ती दल के साथ आनंदपुरी चौक पहुंचे तो पुलिस दल को देखकर दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे । तो उन्हें पुलिस बल के द्वारा बाइक एवं स्कूटी समेत पकड़ा गया । पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः 1. सुभाष कुमार, वासेपुर धनबाद, वर्तमान अरगोड़ा चौक के पास एवं 2. रवि लोहरा बतलाये एवं बताये कि दोनों गाड़ी चोरी का है । जिसे हरमू हाउसिंग कॉलोनी एवं भारत माता चौक से चोरी किए हैं, जिसे बेचने के लिए घूम रहे थे।

ये बताये कि इनके साथ इमली चौक का सूरज केरकेट्टा, डीपाटोली का राहुल उर्फ श्रीकेश एवं इलाहीनगर का तबरेज अंसारी भी चोरी के काम में सहयोगी हैं। ये बताये कि ये दोनों अरगोड़ा थाना एवं सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करते है। बाइक पुनदाग, डीपाटोली के राहुल को देते हैं। राहुल और तबरेज जो इलाहीनगर का है. मिलकर बाइक को बेचने का काम करते हैं। इनके बताये अनुसार राहुल तबरेज एवं सूरज को गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर और 04 बाइक बरामद किया गया। पूछने पर ये बताये कि राहुल और तबरेज मिलकर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन न० बदलकर अपने को श्रीराम फाइनेंस का फाइनेंसर बताकर चोरी किये मोटरसाइकिल का बिक्री करते हैं। इस गिरोह के सदस्यों के निशानदेही पर अब तक कुल 06 मोटरसाइकिल / स्कूटी बरामद किया गया है।अरगोड़ा थाना पुलिस ने कांड संख्या -443/2023 दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है ।

गिरफ्‌तार अभियुक्त के नाम- पता,,,,,

  1. सुभाष कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पे०-स्व0 मोती प्रसाद पता-वासेपुर, धनबाद, वर्तमान -अरगोड़ा चौक के पास 2. रवि लोहरा उम्र 38 वर्ष पे०-हरिहर लोहरा पता- गुरबाजपुर, रातु, वर्तमान- पूरनविहार अरगोड़ा । 3. राहुल उर्फ श्रीकेष पिता-शशीभूषण प्रसाद पता-डीपाटोली, पुनदाग । 4. तबरेज अंसारी उम्र-33 वर्ष पिता-फरीद अंसारी पता-इलाही नगर, पुनदाग । 5. सूरज केरकेटा उम्र-21 वर्ष पिता-देवभगत करकेटा पता-इमलीचौक अरगोड़ा है।

जप्त सामान,,,,,
लाल रंग का एवियेटर स्कूटी, काला रंग का होंडा शाइन, काला रंग का पैशन प्रो, ब्लू रंग का एक्टिवा स्कूटी, हरा- काला रंग का ग्लैमर बाइक, ग्रे रंग का होंडा डीओ स्कूटी जप्त किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *