निशिकांत मिस्त्री

उपायुक्त ने कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन के दृष्टिगत सभी परीक्षा केंद्र में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु दिया निर्देश

जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) 2024 हेतु परीक्षा एवं मूल्यांकन केंद्र के चयन हेतु परीक्षा चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में परीक्षा के आयोजन की संभावना को देखते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं यथा बेंच डेस्क की पर्याप्त उपलब्धता, शौचालय, बिजली पानी आदि की पर्याप्त उपलब्धता आदि की समीक्षा किया।
उपायुक्त ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा हेतु जिले में कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा हेतु 14 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैट्रिक 2024 की परीक्षा में कुल 10322 छात्र छात्राएं शामिल होगी, वहीं इंटरमीडिएट 2024 में 6672 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को परीक्षा आयोजन एवं मूल्यांकन के दृष्टिगत कई अहम बिंदुओं पर विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर अपर सम्हार्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *