रांची में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में लगाया स्टॉल

रामावतार स्वर्णकार

हजारीबाग । इचाक झारखण्ड स्टेट स्पोर्ट प्रोमोशन सोसायटी के तत्वावधान में रांची के मोहराबादी मैदान में लगे 10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में करियातपुर ब्रास मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर ने भी अपने बर्तन उत्पादों का स्टॉल लगाया है। यह स्टॉल झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के द्वारा लगाया गया है। स्टॉल में करियातपुर ब्रास मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर द्वारा निर्मित कांसा, पित्तल और एल्यूमिनियम के थाली, लोटा, गिलास, कढ़ाई, कटोरा, हांडी समेट एक से बढ़कर एक डिजाइन के बर्तनों को सजाया गया है। वहीं आर्टिजन के कुशल कारीगर राहुल कुमार, मिथिलेश कुमार और उपेन्द्र कुमार बड़ी बारीकी से मेले में आए लोगों को अपने स्वनिर्मित बर्तनों की विशेषता बता रहें हैं। क्लस्टर के निदेशक विनय कुमार ने बताया कि बर्तन निर्माण का काम हमारी सदियों पुराना पारंपरिक व्यवसाय रहा है।

केन्द्र और झारखण्ड सरकार के सहयोग से हमारे पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा मिल रहा है। हमारा मकसद अपने स्वनिर्मित उत्पाद को विश्वपटल में लाना है। बताते चलें कि हजारीबाग जिला मुख्यालय से लगभग बीस किमी दूर इचाक प्रखंड के करियातपुर गांव में बर्तन निर्माण कसेरा परिवार की सदियों पुरानी मुख्य पारंपरिक व्यवसाय रही है। यहां के लगभग 200 से अधिक कसेरा परिवार कांसा पीतल और एल्यूमिनियम के फैंसी बर्तन का निर्माण करते हैं। करियतपुर में निर्मित बर्तनों की मांग झारखंड के अलावा, बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में होती है। पिछ्ले दिनों मोरहाबादी के आर्मी ग्राउंड में जेसोवा द्वारा आयोजित दीपावली मेले में भी कलस्टर द्वारा स्टॉल लगाया गया था। स्टॉल में भी क्लस्टर द्वारा निर्मित बर्तनों की काफी प्रशंसा हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *