निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा नगर पंचायत जामताड़ा अंतर्गत सुभाष चौक रेलवे पुल के पास एक गैस दुकान में आग लग गई। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। नाम न बताने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दुकान में गैर कानूनी रूप से रसोई गैस सिलेंडर के माध्यम से छोटे छोटे सिलेंडर में गैस भर कर बेचने का काम करते हैं। जिसके कारण आज अचानक गैस भरने के दौरान छोटे सिलेंडर में आग लग गई। जिससे पूरे क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। आग लगने की वजह से कोई हताहत नहीं हुई। लेकिन दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया । लेकिन लोगों में भय व्यप्त है। घटना के दौरान अग्निशमन को बुलाया गया। अग्निशमन के द्वारा आग पर काबू पाया जा सका है। बड़ी घटना तो टल गई लेकिन घटना का रूप भयावर रूप धारण कर सकती थी। बताते चलें कि जामताड़ा और मिहिजाम शहर में इन दिनों गैर कानूनी रूप से रसोई गैस सिलेंडर के माध्यम से छोटे छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर बिक्री करते है।

लेकिन सवाल यहाँ उठ रहा है कि इन दुकानों में रसोई गैस सिलेंडर पहुँच कैसे रहें। जानकर के माने तो प्रतिदिन जामताड़ा और मिहिजाम शहर में लगभग एक सौ से भी अधिक सिलेंडरों की खपत होती है, इन दुकानों में किस माध्यम से सिलेंडर पहुँच रही है। कहीं न कहीं जिले में जो एजेंसी है या रसोई गैस सिलेंडर का ग्राहक सेवा केंद्र है उनके माध्यम से ब्लैक रेट में सप्लाई करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *