निशिकांत मिस्त्री

कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न

जामताड़ा । आज उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता आयोजित किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की साथ ही वर्तमान में अस्पताल प्रबंधन से जुड़े कई कार्यों के प्रस्ताव के अलावा घटनोत्तर स्वीकृति हेतु विमर्श किया गया। वहीं बताया गया कि पूर्व में दिए गए सभी निर्देश के अनुपालन में कार्य करा लिया गया है। वहीं वर्तमान में छत का गेट, कुर्सी क्रय, पर्दा, काउंटर, अतिरिक्त दंत चिकित्सक, वाटर फिल्टर मरम्मती, कचड़ा रखाव हेतु जगह, इमरजेंसी अलार्म, जनरेटर शेड, आयुष्मान भारत के लिए लैपटॉप प्रिंटर, राउटर, अस्पताल प्रबंधक के लिए लैपटॉप क्रय, जलापूर्ति डीप बोरिंग, जल निकासी के लिए नाली, शाकपीट निर्माण करने सहित कई प्रस्तावों पर घटनोत्तर स्वीकृति हेतु समिति के द्वारा विमर्श किया गया।

प्रस्ताव पर समिति द्वारा सहमति प्रदान किया गया। उपायुक्त ने अस्पताल में सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने एवं साफ सफाई दवा आदि के समुचित उपलब्धता को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ० अभय भूषण प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *