निशिकांत मिस्त्री

भगवान बिरसा मुंडा कप सह राज्य स्तरीय स्लिंगशॉट प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय विधायक डॉ.इरफान अंसारी के कर कमलो द्वारा द्वारा किया गया

जामताड़ा । स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के तत्वाधान में नगर स्थित रजवाड़ी अवस्थित इनडोर स्टेडियम में एकदिवसीय तृतीय झारखंड राज्य स्लिंगशॉट “गुलेल” सह भगवान बिरसा मुंडा कप प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भगवान बिरसा मुंडा के तैलचित्र पे श्रद्धा सुमन अर्पित , दीप प्रज्वलित एवं गुलेल चलाकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किये। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहें कि आज इस गुलेल खेल आधुनिक नाम स्लिंगशॉट खेल को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि जैसा तीर धनुष को आर्चरी खेल के नाम से आज विश्व में एक मुकाम मिला है इसी तरह यह गुलले खेल में भी खास करके झारखंड के आदिम जनजाति एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासी समाज में यह काफी लोकप्रिय खेल के रूप में उभरेंगे गुलेल खेल कहीं ना कहीं हमारे झारखंड के सांस्कृतिक एवं पौराणिक खेलों में एक खेल है ।

बस हमारे जामताड़ा जैसे छोटे जिले ने खेल प्रेमियों ने झारखंड राज्य मैं यह खेल को पूरे प्रचार-प्रसार कर रहे हैं निश्चित रूप से हमसे जो भी बन पड़े हम हर तरह से इस खेल को प्रोत्साहन के लिए तन ,मन एवं धन से सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर हैं। मुझे खुशी होती है कि जामताड़ा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस उसे प्रतिभाओं को निखर कर सही रास्ते पर लाने का कार्य करना है उसके लिए हम सभी खेल प्रेमियों से बहुत जल्द बैठकर ग्रास रूट लेवल में खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे। झारखंड सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए हमारे मुख्यमंत्री भी लगातार प्रयास कर रहे हैं। अतिथि के रूप में डी.डी.भंडारी, विनोद छेत्री संजीव कु.झा, सुरेंद्र बरनवाल, पप्पू डालमिया, चंचल भंडारी एवं माही कुमारी , पारुल भारती उपस्थित थे।

प्रतियोगिता को सफल संचालन में स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष नितेश सेन, सूरज कु.पासवान , राहुल सिंह, रौनक राज, संजीव सेन, अमित राय, रविंद्र सुमन, सोनु मल्लिक, अर्जुन सोरेन एवं लखविंदर मरांडी का सराहनीय सहयोग रहा। इस बात की जानकारी स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष नितेश सेन ने दिए एवं उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले सहित दुमका, देवघर ,गोड्डा ,धनबाद ,कोडरमा गिरिडीह ,जमशेदपुर , गुमला, सरायकेला खरसावां एवं ECL चित्रा से बालक एवं बालिका के 109 खिलाड़ी शामिल हुए सभी खिलाड़ियों का प्रतियोगिता जारी है आज रात तक खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है सभी सफल खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र , मैडल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *