निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । मिहिजाम बेसिक स्कूल प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की जयंती और बाल दिवस के मौके पर एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं की टीम ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। वहीं इस प्रतियोगिता में कबड्डी संघ के सचिव अमित ओझा मौजूद थे। प्रतियोगिता के दौरान पूर्व प्रथम प्रधानमंत्रीजवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। जिसके बाद हरिमोहन मिश्रा ने कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। जिसके बाद हरिमोहन मिश्रा ने सिक्का उछाल कर खेल की शुरुआत की। जहाँ बालक और बालिकाओं की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया।

वहीं फाइनल मुकाबले जीत हाँसिल करने वाले बालक, बालिकाओं की टीम को मोमेंटों और मैडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने बताया कि आज प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। जो बहुत ही गर्व की बात है। आन के दिन मिहिजाम बेसिक स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। अब झारखण्ड में भी खेल के प्रति बच्चे अग्रसर हो रहे हैं। हमलोगों का भी प्रयास है की हमारे जिले के भी बच्चे खेल में आगे आकर जिला और राज्य का नाम रोशन करें। अभी झारखण्ड में हमारी गंठबंधन की सरकार है और हमारा प्रयास होगा कि हमारे जिले के बच्चों को खेल के लिए बेहतर प्लेटफार्म के साथ सुविधा उपलब्ध हो, जामताड़ा के बच्चे भी हर खेल में बढ़िया खेलने में सक्षम है, किसी भी खेल में जामताड़ा के बच्चे किसी से पीछे नही है।

आज के कबड्डी प्रतियोगिता में बालक के साथ बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमें विश्वास है कि हमारे जिले के बच्चे आगे चलकर राज्य और देश के लिए खेल कर जिला का नाम रोशन करेंगे। आज के प्रतियोगिता में जीत हाँसिल करने वाले टीम की बधाई देता हूँ, वहीं जो टीम हार गई वो निराश नहीं हो मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह टीम भी विजेता बन सकतें हैं। ई सभी को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ। मौके पर असलम अंसारी, कृष्ण राम के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *