राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । प्रखंड में नरकी स्थित साइंस जोन नामक कोचिंग संस्थान में बाल दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के वृतचित्र पर माल्यार्पण कर बाल दिवस के रूप में उनकी जयंती मनाई गई। साइंस जोन के संचालक सह एम्बिशन पब्लिक स्कूल के विज्ञान शिक्षक डिलेश्वर कुमार महतो ने कहा कि बाल दिवस का उद्देश्य पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि देने के अलावा बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना भी है।
जवाहरलाल नेहरू के शब्दों में आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे, जिस तरह से हम उन्हें पालेंगे, उसी तरह देश का भविष्य तय होगा। बाल दिवस पर यहाँ खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक डिलेश्वर कुमार महतो ने सभी प्रतिभागियों को शिक्षण सामग्री देकर पुरस्कृत किया साथ ही इस वर्ष मैट्रिक और इंटर में पंचायत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को समाजसेवी नरेश महतो ने शिक्षण सामग्री दे कर सम्मानित किए और उन्होंने बताया की बच्चों को मनोबल हमेशा ऊंची रखने की जरूरत है, क्योंकि बच्चे आने वाले कल के भविष्य है। साथ ही सभी विद्यार्थियों के बीच मिठाई वितरण कर बाल दिवस मनाया।
