राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय अम्बाटाॅंड में गुरुवार को बढ़ते ठंड को देखते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए ड्रेस,स्वेटर और जूता – मौजा का वितरण छात्र-छात्राओं के बीच किया गया। पंचायत के मुखिया चेतलाल महतो, उप मुखिया दौलत महतो एवं शिक्षकों के हाथों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिससे वर्ग 3 से 8वां वर्ग तक में कुल 99 छात्र-छात्राओं को दिया गया। साथ ही मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र सह नर्सरी स्कूल में भी छोटे बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। वितरण के दौरान मुखिया चेतलाल महतो जी ने कहा कि बेहतर समाज बनाने के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। शिक्षा बहुत बड़ा धन है। आप सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें। सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए सरकारी विद्यालयों में हर एक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
आप सभी विद्यार्थी इसका लाभ ले और सही उपयोग करें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह प्रभारी शंकर प्रसाद महतो, दिलीप महतो, हीरामन महतो, भेखलाल महतो, आंगनबाड़ी केंद्र सेविका -अंजु कुमारी, सहायिका -अनिता देवी इत्यादि शिक्षक छात्र- छात्राएं लोग उपस्थित थे।
