राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत नवादा मे स्थित पवन मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे दीपावली के अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पटाखों से दूर ओर स्वच्छ पर्यावरण बनाने का संदेश दिया। स्कूल संस्थापक विकाश कु.पाण्डेय ने बच्चों को त्योहारों की शुभकामनाएं दी। वहीं बच्चों को पटाखों से दूर रहकर दीपावली मनाने का संदेश दिया।शिक्षा निर्देशक निशांत कु.पाण्डेय,मधु मिस,ममता मिस ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल प्रबंधक प्रकाश कु.साव ने बताया कि दिवाली भारत का सबसे लोकप्रिय त्योहार है।दीपावली पूरे भारत वर्ष के साथ-साथ अन्य देशो मे भी मनाया जाता है।
कहा जाता है कि इस दिन भगवान प्रभु श्री राम 14 वर्ष का वनवास पुरा कर अयोध्या वापस लौटे थे।तब से लेकर आज तक हर साल यह त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है।दिवाली का यह त्योहार हर किसी के लिए खुशियों लेकर आता है,इस अवसर पर बाजारों मे खूब चहल-पहल होती है।लोग नये -नये कपड़े खरीदते है।दिवाली के दिन दियों,रंग-बिरंगी लाइटें ओर मोमबतियों से सजाया जाता है।इस त्योहार की सबसे ज्यादा खुशी बच्चों को होती है। उपस्थित विद्यार्थी प्रीतिहांसदा, पल्लवी, प्राची, परिधि, रियांशु, दीपक, गौतम, तापेश्वर,पियूष,सुशील अन्य सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
