राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ के बरांय पंचायत में स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल में शुक्रवार को दीपोत्सव रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के सभी छात्र एवं छात्राओं ने इस रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। आयोजित इस रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर ममत्व , अपनत्व एवं भाईचारे को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर उत्क्रमित हाई स्कूल बरांय के पढ़ रहे छात्रों एवं दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बनासो के बी० एड० सत्र 2022 – 2024 के प्रशिक्षु विवेक कुमार , योगेन्द्र कुमार महतो एवं प्रकाश कुमार महतो ने कहा कि दीपों का त्योहार दीपावली को एक साथ मिलकर खुशियों के साथ मनाना चाहिए।
अपने अंतर्मन में भरे हुए विकारों को दूर कर अपने मन मंदिर में प्रेम एवं सौहार्द की दीप ज्योति जलाना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश राम , मिथलेश कुमार ,रवि कुमार , राहुल कुमार , ब्रजभूषण कुमार दास , सागर कुमार , संजय कुमार साव, मोहम्मद आबिद हुसैन ,लुटन साव, गौतम कुमार मंडल , सुखदेव रविदास ,आईसीटी अनुदेशक मनीष पासवान , विद्यालय के ब्रांड एंबेसडर दीपक मंडल एवं राजेश कुमार मंडल समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।
