रामावतार स्वर्णकार
इचाक । अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर इचाक प्रखंड के वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के सभी शिक्षक/ शिक्षिका और शिक्षकेत्तर कर्मचारी बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। इस दौरान उन्होने ने प्रखंड के जीएम इंटर कॉलेज इचाक, जे.एम.इंटर कॉलेज उरुका, आदर्श इंटर कॉलेज इचाक, सीएम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक, उच्च विद्यालय बरकाखूर्द, उच्च विद्यालय सिझुआ में ताला लटकाकर दिन भर धरने पर बैठे रहे। आक्रोश में स्कूली शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का पुतला जलाया और सरकार तथा शिक्षा विभाग के खिलाफ़ नारेबाजी की। इस दौरान उक्त विद्यालय और महाविद्यालयों में पठन पाठन पूरी तरह से बाधित रहा। वित्त रहित शिक्षकों की प्रमुख मांगों में:-

  1. विगत 25-30 वर्षों से संचालित वित रहीत संस्थाओं स्कूल -कॉलेज का अधिग्रहण किये जाने या तत्काल घाटा अनुदान दिये जाने।
  2. स्कूल-कॉलेजों के जमीन के शर्त में छूट संबंधी सीएनटी एसपीटी एक्ट के बारे में जो विभागीय प्रस्ताव महीनों से लंबित है उसे त्वरित निष्पादन कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने,
    विभाग में लंबित प्रस्वीकृति के स्कूल-कॉलेजों के फाइल का त्वरित निष्पादन किये जाने,
    शिक्षक- कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन दिये जाने,
    स्कूल -कॉलेजों का लंबित अनुदान का तत्काल भुगतान संबंधी मांग शामिल हैं।
    हड़ताल को सफल बनाने मेजी एम कॉलेज से प्राचार्य शंभू कुमार, पंकज कुमार, रत्नेश राणा,जे. एम. इंटर कॉलेज से प्राचार्य बसंत कुमार, राजेंद्र यादव, विजय दास, आदर्श इंटर कॉलेज के प्राचार्य मनीष कुमार, मनोज कुमार, कैलाश कुमार, मुन्ना पांडेय सी एम आदर्श उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीवन कुमार, युगेश कुमार, ओंकार मेहता, उच्च विद्यालय बरकाखूर्द के प्रधानाध्यापक बैजनाथ प्रजापति, श्रीकांत कुमार मेहता, उच्च विद्यालय सिझुआ से इंद्रदेव मेहता, चंद्रधारी मेहता, बालेश्वर प्रसाद मेहता के अलावा सैकड़ों शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *