राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ में छठ पूजा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ मनाने को लेकर इसकी तैयारी जोर-शोर से कि जा रही है। इस संबंध में विष्णुगढ़ के बौलियागंज छठ पूजा समिति की एक अहम बैठक शुक्रवार को हुई। इस बैठक में छठ पूजा को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रूपेश कुमार , उपाध्यक्ष रवि शर्मा , कोषाध्यक्ष प्रिंस सोनी , एवं कार्यकारिणी सदस्य नीरज सोनी , संरक्षक शंकर सोनी को बनाया गया है। बैठक में छठ पूजा के मौके पर लाइट एवं साउंड की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर संरक्षक शंकर सोनी ने कहा कि विष्णुगढ़ में छठ पूजा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । छठ पूजा के खरना के दिन कीर्तन भजन का भव्य आयोजन किया जाएगा। वहीं छठ पूजा के दिन छठव्रतियों के लिए बौलियागंज छठ पूजा समिति के द्वारा दही का वितरण किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से मेहुल सोनी , सुनील सोनी , अजय सोनी ,अनुज सोनी , ऋषि सोनी , सिध्दार्थ सोनी , गंगा सोनी , मनीष सोनी , अभिषेक सोनी , नीलेश सोनी ,रवि सोनी , एवं शुभम सोनी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।