राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । दीनमठ सारथी ट्रस्ट ने कार्यक्रम आयोजित कर अस्पताल चौक स्थित अपने कार्यालय में दूसरा स्थापना दिवस मनाया | ज्ञात हो कि ट्रस्ट प्रखंड व आस पास के क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पर्यावरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाती रही है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सह पत्रकार(हिंदुस्तान) मिथिलेश बर्मन, जेएमएम नेता सह उप मुखिया अनुराग बर्मन, पत्रकार विनय पाठक साथ दीनमठ सारथी ट्रस्ट के रंजय पाण्डेय, दीपक तिवारी, सलमा खातुन, रजिया खातुन, किरण कुमारी इत्यादि लोग मौजूद थे।
हालांकि ट्रस्ट में अहम भूमिका निभाने वाले महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल विस्थापितों की समस्या को लेकर राजभवन के अनशन पर होने के कारण स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित नहीं हो सके । उन्होंने कहा संस्था लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं, जरूरत मंद को रक्त दिलाना, छोटे छोटे बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता यदि प्रमुख है।।