निशिकांत मिस्त्री

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा ने मनरेगा अंतर्गत संविदा आधारित पदों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित चाकड़ी स्थित परीक्षा केंद्र का किया औचक निरीक्षण

जामताड़ा । आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा ने मनरेगा अंतर्गत संविदा आधारित स्वीकृत पद के विरुद्ध रिक्त पद पर नियुक्ति बहु उद्देशीय भवन चाकड़ी में आयोजित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं लेखा सहायक के पदों पर नियुक्ति हेतु ली जा रही दक्षता परीक्षा का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों से परीक्षा के संबंध में अभ्यर्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली। बताया गया कि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) के पद हेतु कुल 821 अभ्यर्थियों में से 513 उपस्थित पाए गए, जबकि 308 अनुपस्थित रहे। वहीं लेखा सहायक के पद हेतु कुल 54 अभ्यर्थियों में से 39 उपस्थित थे, जबकि 15 अनुपस्थित पाए गए।

उपायुक्त ने इस दौरान परीक्षा को लेकर बनाए गए नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने कल होने वाली परीक्षा के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जामताड़ा के अधीन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण विकास विभाग झारखंड के निर्देशानुसार विभिन्न पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति की प्रक्रिया की जानी है। इस क्रम में स्वीकृत पद प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक के विरुद्ध रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अंचल अधिकारी अबीश्वर मुर्मू, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता कमलेश कुमार दास, ओमप्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार मुर्मू, परीक्षा नियंत्रक पीयूष मालपहाड़िया, तकनीकी सहायक संतोष कुमार सिन्हा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। वहीं कल होने वाले परीक्षा हेतु समय सारणी एवं स्थान इस प्रकार है, सहायक अभियंता परीक्षा केंद्र : बहुउद्देशीय भवन, चाकड़ी, जामताड़ा समय एवं दिनांक – 02.11.2023, प्रथम पाली (11.30 पूर्वाह्न से 01.30 अपराह्न तक), कनीय अभियंता परीक्षा केंद्र : बहुउद्देशीय भवन, चाकड़ी, जामताड़ा समय एवं दिनांक – 02.11.2023, द्वितीय पाली (02.30 अपराह्न से 04.30 अपराह्न तक, कंप्यूटर सहायक परीक्षा केंद्र : समाहरणालय स्थिति एनआईसी कार्यालय कक्ष, जामताड़ा समय एवं दिनांक – 03.11.2023 एवं 04.11.2023 को निर्धारित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *