विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न जन समस्याओं को राज्य सभा सांसद खीरू महतो और हजारीबाग उपयुक्त नेंसी सहाय को जदयू मांडू विधानसभा प्रभारी दुष्यंत पटेल जी अवगत कराया, समस्याओं का जल्द होगा निदान । यह है की जदयू प्रखंड अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने विष्णुगढ़ प्रखंड के कई जन समस्याओं को लेकर दो सप्ताह पहले सांसद खीरू महतो को आग्रह किया था की कुछ जन कल्याणकारी योजनाओं के अभाव में प्रखंड वाशियो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका निदान अब तक नही हो पाया है, जिस बात को ले सांसद ने उपायुक्त के समक्ष प्रमुखता से रखा। मनरेगा योजना से बंद पड़े पशु शेड निर्माण, कुसुम्भा में 37 वर्षो से अर्धनिर्मित लिफ्ट सिंचाई योजना, इचाक डहर में पुलिया निर्माण, प्रखंड के विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण की मांग की है।साथ ही जदयू मांडू विधानसभा प्रभारी दुष्यंत कुमार पटेल ने आश्वत कराया था की विष्णुगढ़ के हर छोटी बड़ी समस्याओं के लिए हम गंभीर है, प्रखंड की समस्या सदन तक पहुंचाने के लिए आग्रह करूंगा ताकि समस्या का समाधान जल्द हो सके ।