निशिकांत मिस्त्री

इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि और सरदार पटेल जयंती पर कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया

जामताड़ा । देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को जिला कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस के द्वारा यादगार ढंग से मनाया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस के कार्यकताओं ने मंगलवार को ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी आयरन लेडी थी। वे हर हिंदुस्तानी के दिल में है। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष के जयंती पर हमलोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा देश के सबसे सशक्त व मजबूत शक्तिशाली आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के देश हित में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनके महत्वपूर्ण योगदान से देश को एक नई दिशा मिली। कहा कि देश के प्रथम उपमुख्यमंत्री व लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल हमेशा निष्ठा और ईमानदारी के पर्याय रहे व भारत के आर्थिक और औद्योगिक विकास के विजन वाले दिग्गज नेता थे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल का देश के प्रति उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान रहा है। मौके पर यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव कृष्णा राम प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी, विजय कुमार दुबे, अजीत दुबे,विमल भैया, मुस्तफा अंसारी, सूरज कांत, राहुल दास, राहुल यादव, अभिषेक दास, राजेश कुमार, अभिषेक यादव, आशीष ठाकुर, शुबोजित कुमार, अशोक दास, विशाल ठाकुर सैंकड़ो कांग्रेशी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *