विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के भेलवारा में आयोजित पर्यावरण एवं वन रक्षाबंधन मेला को लेकर प्रखंड युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर नावाटांड से लेकर पथलचुवा तक लगभग 17 किलोमीटर पदयात्रा किए। पथलचुवा वन पहुंचते ही इको वन समिति भेलवारा के लोगों ने स्वागत कर धन्यवाद दिया। इको वन समिति भेलवारा के अध्यक्ष दुष्यंत मेहता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर यह एक अच्छी पहल है। भेलवारा मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो ने कहा कि प्रतिवर्ष 29 अक्टूबर को पर्यावरण एवं वन बचाव के लिए जागरूकता के तहत वन रक्षाबंधन मेले का आयोजन किया जाता है। दीनमठ सारथी ट्रस्ट के रवि कुमार रविदास ने कहा कि हम सभी इस पदयात्रा के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक, अधिक से अधिक समय लोग पैदल चलकर अपना और पर्यावरण दोनों को स्वास्थ्य रख सकते हैं।

नावाटांड से पदयात्रा साथ युवाओं ने सुबह साढ़े चार बजे साथ युवाओं के साथ शुरू हुआ बनासो में कुछ युवा जुड़े, कुछ विष्णुगढ़ से जैसे जैसे बढ़ता गया लोग जुड़ते गए, निर्धारित स्थल पहुंचते पहुंचते संख्या दर्जनों पर हो गया। पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह पटेल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अच्छी पहल बताया। इस दौरान मुख्य रूप से शीतल होटल के संचालक मनोज शीतल, सामाजिक कार्यकर्ता सह पत्रकार(हिंदुस्तान) मिथिलेश बर्मन, जेवीकेएसएस सदस्य सह दीनमठ सारथी ट्रस्ट के महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल, दीनमठ सारथी ट्रस्ट के रवि कुमार रविदास, दीपक तिवारी, गंगाधर महतो, सनी महतो, राहुल मंडल, निखिल दास, जयनारायण महतो, विशेश्वर महतो, सिकंदर पटेल, पवन कुमार, कैलू साव, प्रयाग साव समेत दर्जनों दीनमठ सारथी ट्रस्ट के सदस्य शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *