विष्णुगढ़ । गुरुवार को विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत सारूकुदर पंचायत के बाज़ार टांड में झामुमो मांडू विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौरव पटेल के नेतृत्व में झा.मु.मो सारुकुदर पंचायत कमेटी का गठन संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता विष्णुगढ़ संयोजक मंडली अध्यक्ष श्री कपिल देव चौधरी ने किया एवं संचालन संयोजक मंडली सदस्य संजय प्रजापति के द्वारा किया गया । सर्वसम्मति से सारुकुदार पंचायत अध्यक्ष पद के लिए करमली अंसारी , सचिव डॉक्टर अब्दुल रफाज , कोषाध्यक्ष गुलाम हैदर,उपाध्यक्ष महेंद्र तुरी, दिलीप कुमार, महेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव घनश्याम महतो को चुना गया । बतौर मुख्य अतिथि झा.मु.मो मांडू विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौरव पटेल जी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि :- राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की सरकार ने राज्य हित में बेहतर कार्य कर रही है . संगठन को बूथ स्तर से पंचायत स्तर तक मजबूत करना हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रखंड के सभी पंचायतों में पूर्ण रूप से गठन कर पार्टी को मजबूत किया जाएगा । नए एवं ऊर्जावान युवाओं को अवसर देकर पार्टी को नई धार दी जाएगी। कार्यकर्ता पुरा जोश खरोश एवं समर्पित भावना से पार्टी के समर्पित सिपाही है सभी नए सदस्यों को पंचायत के नए जिम्मेवारी दिए जाने पर उम्मीद से बेहतर काम करेंगे वे मुझे पूर्ण विश्वास है ।
इस दौरान मुख्य रूप से केन्द्रीय समिति सदस्य टेकोचंद महतो, रामकिशोर महतो, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष पटेल, फलेंद्र यादव , गुलाम हैदर, अब्दुल सफाज, दुलार चंद, राम, मजनुम अंसारी तैयब अंसारी,मनोहर कुमार महतो, सुरेन्द्र कुमार महतो, रीतलाल कुमार महतो, डेगलाल तुरी, दिलीप कुमार महतो, मुकेश कुमार महतो, सोबरन महतो, कलीम अंसारी, संजय कुमार महतो, संडे अंसारी, शहीद अंसारी, नीलू बाबू, नसीम अंसारी, रामचंद्र तुरी, महेंद्र तुरी, विकाश कुमार,सचिन कुमार, कसिम अंसारी, पोखी महतो, सुरेश महतो, सुरेन्द्र महतो, महेंद्र सिंह, तरुण कुमार, बासुदेव महतो, निजामुद्दीन, करमली अंसारी, गीता देवी, काली महतो, घनपत महतो, बिहारी तुरी , दिनेश तुरी, टेक लाल महतो,विष्णु गुप्ता , चंडी बॉस ,समेत कई लोग मौजूद थे ।
तत्पश्चात सभी नए सदस्यों व कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धांत एवं विचारधारा को जिम्मेदारी पूर्वक बढ़ाने का निर्देश दिया गया
