विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के चेडरा पंचायत में मंगलवार को कब्रिस्तान गेट से लेकर श्मशान शेड तक मिट्टी मोरम पथ का शिलान्यास हुआ। इस मिट्टी मोरम पथ का शिलान्यास विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी ,चेडरा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के सचिव निर्मल कुमार , पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी ,उप मुखिया , मनरेगा बीपीओ , नीरज हजारी , अविनाश कुमार , एवं बीस सूत्री सदस्य कपिलदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। बता दें कि मनरेगा योजना से संचालित योजना मिट्टी मोरम पथ निर्माण का कार्य विष्णुगढ़ प्रखंड में पिछले करीब पन्द्रह सालों से बंद पड़ा था। विष्णुगढ़ प्रखंड के अधिकारियों के सहयोग से आज इस योजना को धरातल पर लाया गया और इस योजना का शिलान्यास किया गया।

इसके बन जाने से आसपास के ग्रामीणों को इससे लाभ मिलेगा। इस संबंध में बीस सूत्री सदस्य राजू श्रीवास्तव ने कहा कि हजारीबाग के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त हजारीबाग के प्रयास यह योजना आज धरातल पर उतरी है। इसके लिए श्री राजू श्रीवास्तव ने कहा इसके लिए मैं उपायुक्त महोदय हजारीबाग , एवं उप विकास आयुक्त महोदय हजारीबाग को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत सेवक बैकुंठ दूबे, रोजगार सेवक राहुल कुमार दास, संजय सिंह, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, अरबिंद कुमार लाहकार, बाबू चंद, सचिन सिंह एवं शब्बीर अंसारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *