विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के बेड़ा हरियारा पंचायत के ग्राम रमुआ में स्थित गुरूद्वार की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस संबंध में श्री कालीचरण पांडेय ने गुरूद्वार की वर्षगांठ हर साल मनाईं जाती है। इस अवसर पर पूजा अर्चना होती है एवं ध्वज को बदला जाता है। इसके अलावे एक भंडारे का भी आयोजन होता है। श्री कालीचरण पांडेय ने बताया कि महंथ केशवदास जी ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था और गुरूद्वार को उनके जिम्मे सौप कर उसकी देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंप दी थी। तब से लेकर अब तक श्री कालीचरण पांडेय बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से शम्भु नाथ पांडेय , बटेश्वर मिश्र , विनय कुमार पाठक , घनश्याम पाठक , सुनील कुमार अकेला , सत्यम कुमार पाण्डेय , रणजीत कुमार झा ,बीरू पांडेय, रवि पांडेय एवं राजेश दूबे समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
