विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के बेड़ा हरियारा पंचायत भवन में सोमवार को पंचायत भवन के सुन्दरीकरण एवं डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पंचायत के मुखिया रामचन्द्र यादव की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई। इस बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य , जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण इसमें शामिल हुए। पंचायत भवन के सुन्दरीकरण करने का निर्णय लिया गया। पंचायत के मुखिया रामचन्द्र यादव ने कार्यकारिणी सदस्यों को बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत भवन की स्थिति में सुधार होगा , सुधार होने से पंचायत के लोग लगभग पंचायत के कार्यों को पंचायत भवन में हीं बैठकर उसे निबटा सकेंगें। पंचायत में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगीं। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह उपमुखिया संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रखंड में जितने भी पंचायत भवन हैं उसमें सबसे खराब स्थिति बेड़ा हरियारा पंचायत भवन की है।

पंचायत भवन में ना हीं बिजली की सुविधा है , और ना हीं पानी की सुविधा है। कहा कि बहुत जल्द हीं पंचायत भवन में डिजिटल कार्य को सुचारू रूप से आरंभ कर दिया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से मुखिया रामचन्द्र यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता, पंचायत सचिव रामानंद प्रसाद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार रजक, वार्ड सदस्य संदीप लाहकार ,गुलाची देवी, सरिता देवी, धर्मी देवी, केदार प्रसाद एवं दीपाली देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *