विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट

विष्णुगढ़ । जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ के दशरथ राय ने विष्णुगढ़ प्रखंड में बिजली विभाग के उदासीन रवैए से काफी नाराज़ हैं। श्री राय ने कहा कि यहां के छात्र एवं छात्राओं की दुश्मन है बिजली विभाग। ठीक छात्र छात्राओं की उनकी पढ़ाई के समय हीं कोई न कोई बहाना करके बिजली काट देती है। जिस कारण यहां के छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाई करने में भारी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार घोड़े के पांव में जंजीर बांध कर कहती हैं , रेस में जीत कर दिखाओ । कहा कि आप मेरे कहने का आशय समझ हीं गये होंगे, अगर बच्चों को पढ़ाई करने में सुविधा नहीं मिलेगी तो वे कैसे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे , और वे सफलता कैसे प्राप्त कर पाएंगे। खाश कर पर्व त्योहार के मौके पर बिजली काट दी जाती है पता नहीं उस वक्त बिजली विभाग को कौन सा रोग हो जाता है।

जिसका इलाज बिजली विभाग के लोग जानबूझकर नहीं करते हैं। इस संबंध में श्री दशरथ राय ने कहा कि यह अच्छा संदेश नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं तमाम पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता हूं कि इसे संज्ञान में लें। अन्यथा आने वाले चुनावों में इसे अगर जनता ने संज्ञान में लिया तो पदाधिकारियों समेत वर्तमान सांसद और विधायक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *