निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर प्रखंड के बड़ा बेवा गांव में जितिया उत्सव कार्यक्रम के तहत रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुलिया के प्रसिद्ध हास्य कलाकार कलाचंद फकाचंद ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आजसु पार्टी के केंद्रीय सचिव तरूण गुप्ता के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत करते हुए मंच तक लेकर आये। कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात अपने संबोधन में उपस्थित हजारों के जन समूह को संबोधित करते हुए तरुण गुप्ता ने कहा कि आज यहां इतनी बड़ी संख्या में हमारी माताएं बहने उपस्थित है। इन्होने निर्जला उपवास रखकर अपने परिवार और बेटे के लिए ईश्वर से कामना किया की मेरे बेटे को हर मुसीबत से बचा कर रखना। इस मौके पर मैं विशेष रूप से नौजवानों को कहूंगा कि जितनी भी विषम परिस्थितियों आए,कभी भी अपने मां-बाप को तकलीफ देने का कार्य नही करना,मा ही एक ऐसी शक्ति है जो अपने बेटों का हर कष्ट को सहकार उनके भला के लिए दिन भर ईश्वर से आशीर्वाद मांगते रहती है ।
जब हम लोग भ्रमित होकर किसी के बहकावे में आकर मां-बाप को अगर तकलीफ देते हैं उनको सताने का कार्य करते हैं तो निश्चित तौर पर हम पाप के हकदार बनते हैं। जितना भी हो सके कष्ट में रह लेना ,लेकिन अपने मां-बाप को कभी कष्ट देने का कार्य नहीं करना। यह संकल्प हमें जितिया पर्व के मौके पर सीख लेनी चाहिए। आज इतनी बड़ी माताजी और बहाने आई सभी को मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं और आपकी दीर्घायु की कामना ईश्वर से करता हूं। इस मौके पर कमेटी के पुरण राय, मनोज पंडित, अवध पंडित, मुकेश मुर्मू, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यछ निमाई सेन रमेश पंडित, रमेश रावत, अशोक सिंह जितेंद्र मंडल, कौशल पंडित, निवास दास मंतोष रचित, बुद्धिनाथ मुर्मू, सुभाष यादव ब्रज किशोर मरांडी मंजू राम मिर्धा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
