निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । खेल निदेशालय झारखंड रांची के निर्देशानुसार जामताड़ा जिला प्रशासन के तत्वाधान में आउटडोर स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित एकदिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से गुलेल ,तीरंदाजी, सेकोर, गेड़ी दौड़, भारा दौड़ एवं मटका दौड़ का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के 60 खिलाड़ी शामिल हुए। सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी तूफान कु.पोद्दार ने प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं आदिवासी संस्कृति से जुड़े हुए परिधान को देकर सम्मानित किए। एवं उन्होंने सभी विजेता एवं उपयोगिता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार एवं जामताड़ा जिला प्रशासन खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराता आ रहा है ।
इसी कड़ी में आज का खेल विशेष कर जनजातीय समुदाय के लिए स्वदेशी एवं परंपरागत खेल एवं उनके संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से पूरे राज्य में कर रहे हैं। इसमें अधिक से अधिक बालक बालिका एवं पुरुष महिला खिलाड़ी बढ़ चढ़ के हिस्सा ले एवं अपने खेल संस्कृति को संयोजे! इसी उद्देश्य से परम्परागत खेल का आयोजन आज जिले मे किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी आगामी 12 अक्टूबर को दुमका में आयोजित प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे एवं प्रमंडल स्तर के विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जामताड़ा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जामताड़ा जिला खेल के क्षेत्र में राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त करेंगे यहां की प्रतिभा को बस मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता है।
जैसे की हम सभी जानते हैं कि वर्तमान मे जामताड़ा साइबर क्राइम के नाम से जाना जा रहा है लेकिन यहां के प्रबुद्ध जन समाज सेवी एवं अभिभावक गण अपने बच्चे – बच्चियों को खेल की और जोड़ने के लिए प्रेरित करें तो वह दिन दूर नहीं जब यहां के बच्चे- बच्चीया राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने में सफल होंगे और खेल एवं खिलाड़ी के नाम से जामताड़ा का नाम प्रसिद्ध होगा । खेल प्रतियोगिता को सफल संचालन में मुख्य रूप से दीपक दुबे , विजय विश्वकर्मा, मो.इदरीश, सूरज कु.पासवान, सोनू कु. मल्लिक, भास्कर चांद, नितेश सेन, इम्तियाज अंसारी, संजीव सेन, मधु मंडल, राजकुमार मंडल ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
