निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । तीन दिवसीय 12वी राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर जम्प रोप प्रतियोगिता रांची जिला जम्प रोप संघ के तत्वाधान में वाई बी एम पब्लिक स्कूल धुर्वा रांची में आयोजित हुई थी। जिसमें जामताड़ा जिला जम्प रोप संघ के खिलाड़ियों ने 41 मेडल जीतकर जामताड़ा जिला को ओवरऑल चैंपियन का खिताब दिलाया। जिसके बाद आज ज्ञान रेणु विद्या निकेतन स्कूल के सभागार में सभी खिलाड़ियों के लिए सम्मान समाहरोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला जम्प रोप संघ के अध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह, ज्ञान रेनू स्कूल के डायरेक्टर श्यामल मंडल, सेंट एंथोनी स्कूल के डायरेक्टर डॉ0 चंचल भंडारी, जिला खेल मंच के महासचिव दीपक दुबे, जिला जम्प रोप संघ के सचिव नंदन सिंह, जिला जम्प रोप संघ के उपाध्यक्ष कमलेश मंडल, भूपेश गुप्ता, दीनबंधु सिंह, नितेश सेन, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अनीश रंजन, आकाश साहू आदि लोगो ने सभी बच्चो एवं बच्चियों को फूलमाला पहनाकर मैडल, एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जामताड़ा जिला के सभी खिलाड़ियों का 17वी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता नवंबर माह में उड़ीशा के पूरी में होगी इस प्रतियोगिता के लिए सभी बच्चो, बच्चियों के चयन हुआ अब सभी खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बात के लिए सभी पदाधिकारी एवं श्यामल मंडल ने सभी बच्चों को आगे और भी कड़ी मेहनत करने के लिए कहा इसके लिए जो भी करना पड़े सभी लोग हर समय किसी भी खेल के लिए खड़े रहने का वादा किया ताकि बच्चे और भी अच्छा प्रदर्शन करें और अपने जामताड़ा झारखंड पूरे भारत का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *