विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ के सभी पंचायतों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसी के तहत विष्णुगढ़ प्रखंड के चेडरा पंचायत के मुखिया निर्मल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को ग्राम चलंगा में एक ग्राम सभा का आयोजन कर सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वन अधिकार समिति का गठन , एवं वन अधिकार पट्टा इस प्रस्ताव में शामिल है। इस मौके पर मुख्य रूप से रोजगार सेवक राहुल कुमार, पंचायत स्वयं सेवक सुनील कुमार, बाबूचंद राम, विनोद कुमार रवि, पंचम राम, सुन्दर राम, जागेश्वर राम, एच मनजीत सिंह, समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
